मुलायम सिंह के निधन पर फूट-फूटकर रोए सपा नेता, कहा- हमारी शादी नेताजी ने करवाई, गलती होने पर पड़ती थी डांट

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनसे समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल है। इसी बीच पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ताओं का वीडियो सामने आया। इन समर्थकों ने नेताजी के कार्यों के बारे में जानकारी दी। 

| Updated : Oct 10 2022, 02:34 PM
Share this Video

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद 10 अक्टूबर को गुरुग्राम मेदांता में निधन हो गया। उनके निधन के बाद यूपी में 3 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस बीच पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक देखा जा रहा है। मुलायम सिंह के समर्थक उन तमाम कार्यों को भूल नहीं पा रहे हैं जब नेताजी ने उनका साथ दिया और गलत होने पर फटकार भी लगाई। 
मुलायम सिंह यादव का निधन होने के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने शोक प्रकट किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह मेदांता अस्पताल भी पहुंचे। वहां उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की। 

Related Video