सपा नेता के जनसभा में बिगड़े बोल, CM योगी को बताया जालिम उत्पाती बाबा

उन्होंने कहा कि आप लोगों को सांड चाहिए या साइकिल। जालिम उत्पाती बाबा चाहिए या अखिलेश। इशारों ही इशारों में डॉक्टर सुबोध यादव ने योगी को छोटा बाबा तथा प्रधानमंत्री को बड़ा बाबा बताया। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 11 2022, 05:16 PM
Share this Video

आगामी 20 फरवरी को जनपद फर्रुखाबाद में विधानसभा चुनाव है। तीसरे चरण में जनपद फर्रुखाबाद में वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। वहीं अमृतपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने डॉ जितेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है। डॉ जितेंद्र यादव की एक चुनावी जनसभा बीते दिन नवाबगंज में हुई। राजेपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वरिष्ठ सपा नेता डॉक्टर सुबोध यादव ने इशारों ही इशारों में सीएम योगी को जालिम उत्पाती बाबा बताया। उन्होंने कहा कि आप लोगों को सांड चाहिए या साइकिल। जालिम उत्पाती बाबा चाहिए या अखिलेश। इशारों ही इशारों में डॉक्टर सुबोध यादव ने योगी को छोटा बाबा तथा प्रधानमंत्री को बड़ा बाबा बताया। सीएम योगी के गर्मी वाले बयान में कहा कि अरे वह क्या हमारी गर्मी निकालेंगे हमने अच्छे-अच्छों की गर्मी निकाल दी है। सुबोध आगे कहते है कि इस बार हर हाल में चुनाव को जीतना है, अभी नहीं तो कभी नहीं। वहीं संबोधन के दौरान सुबोध यादव ने योगी को बेलगाम घोड़ा तक करार दे दिया। विधानसभा चुनाव है ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे पर तीखे वाक युद्ध से प्रहार कर रहे हैं।

खुद की तुलना अखिलेश यादव से की
डॉक्टर सुबोध यादव ने संबोधन में यह तक कह दिया कि यह चुनाव डॉक्टर जितेंद्र यादव नहीं लड़ रहे हैं। कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से कहा कि यह चुनाव अखिलेश यादव और डॉक्टर सुबोध यादव लड़ रहे हैं। दरअसल आपको बता दें कि अमृतपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी डॉ जितेंद्र यादव को बनाया गया है। सुबोध यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा किए गए एक-एक अत्याचारों का हिसाब सरकार बनने पर लिया जाएगा।

Related Video