बीजेपी पर बरसे सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव, कहा- 'बीजेपी नेताओं को हुई संघवाद बीमारी'

चंदौली जिले में राजनीतिक पारा इस समय चरम पर है। 7 मार्च को जिले में अंतिम चरण में मतदान होना है । इसको लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पूरे जोर-शोर से लगे हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस क्रम में सोमवार को जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिले के चकिया सुरक्षित विधानसभा के कांटा गांव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भक्षक कहा था ।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 02 2022, 12:22 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

चंदौली जिले में राजनीतिक पारा इस समय चरम पर है। 7 मार्च को जिले में अंतिम चरण में मतदान होना है । इसको लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पूरे जोर-शोर से लगे हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस क्रम में सोमवार को जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिले के चकिया सुरक्षित विधानसभा के कांटा गांव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भक्षक कहा था । वही आज सपा के कद्दावर नेता रामगोपाल यादव अचानक मुगलसराय विधानसभा सपा प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव के चुनाव कार्यालय पहुचे। यहां पर उन्होंने प्रत्याशी सहित सपा नेताओं कार्यक्रताओं से मुलाकात की। 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जहा भाजपा पर जमकर हमला बोला। वहीं, भाजपा नेताओं को संघवाद बीमारी से ग्रसित होने का दवा भी कर दिया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा ... (सवाल- सोमवार को कांटा गांव में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव को भक्षक कहा था).... ऐसा है जब किसी राष्ट्रीय पार्टी किसी बड़ी पार्टी का अध्यक्ष या और उनके बड़े नेता जब इस तरह किसी शब्दावली किसी के लिए प्रयोग करने लगे तो समझ लीजिए किनपूरी तरह से फ्रस्ट्रेशन में है। वह समझ चुके हैं कि चुनाव हार चुके हैं। इसलिए वह अनाप-सनाप बातें कर रहे हैं । मैने पार्लियामेंट में कहा था राज्यसभा में आप सभी से कहना चाहता हूं। आपने सुना होगा एक रोग होता है संघवाद का जब संघवाद आदमी को हो जाता है। किसी व्यक्ति को जब वो कहता है उसका उसको खुद आभास नहीं होता। उसका अर्थ क्या है वही स्थिति उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नेताओं को हो गई है। 

वहीं उत्तर प्रदेश में ही नहीं बीजेपी के ऊपर से लेकर के नीचे तक सारे नेताओं की स्थिति हो गयीं है। केवल अखिलेश का नाम सुनते ही बदहवास हो जाते हैं। एक अखिलेश ने सारी बीजेपी को पानी पिला दिया है। देख रहे हैं सिंगल हैंडली बीजेपी को रूट आउट करने जा रहे हैं पूरी तरह से । इसलिए पूरी तरह से परेशान हैं उनके मन में क्या आ रहा है क्या कर रहे हैं। वह तो उसी चक्कर में है कि उसी भाषा में जवाब देने लगे हम इतने अश्लील नही है ना अशिष्ट है ना हमारे संस्कार खराब है। जिनके संस्कार गड़बड़ होते हैं वह इसी भाषा में बात करते हैं।

वहीं मीडिया के माध्यम से राज सभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने यूपी की जनता से अपील की है की.... दो चरण बचे हुए है, छठे और सातवें उनके मतदाताओं से यही कहूंगा रावण राज को खत्म करने के लिए जो अपराधी लोग उत्तर प्रदेश की सत्ता में ऊपर बैठ गए हैं ऊपर इन को सत्ता से हटाने के लिए जबरदस्त मतदान समाजवादी पार्टी उनके सहयोगी दलों के लिए करें और *10 तारीख को विदा कर दे बाबा गोरखपुर मठ में आकर के पूजा करें । भाजपा रावण नही रावण राज्य है।
 

Related Video