सिर पर मटका रखकर जलकल कार्यालय पहुंचे सपा नेता, पेयजल समस्या को लेकर हुआ अनोखा प्रदर्शन

एसपी विधायकों ने जलकल ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की। इसके साथ अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर पेयजल समस्या को दूर करने की मांग की है। एसपी विधायक अमिताभ वाजपेई, इरफान सोलंकी और मो हसन रूमी ने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। सिर पर मटका रखकर प्रदर्शन किया।

/ Updated: May 17 2022, 07:28 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर : उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। यदि बात कानपुर-बुंदेलखंड की जाए तो बांदा, चित्रकूट में आग बरस रही है। वहीं कानपुर का पारा 45 से 46 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में कानपुर में पेयजल समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। गंगा बैराज से होने वाली सप्लाई तीन दिनों के लिए बाधित है, जिससे 10 लाख की आबादी इससे प्रभावित है। पेयजल समस्या को लेकर एसपी विधायकों ने अपने समर्थकों के साथ जलकल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। विधायकों और कार्यकर्ताओं ने सिर पर मटका रखकर अनोखा प्रदर्शन किया।

एसपी विधायकों ने जलकल ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की। इसके साथ अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर पेयजल समस्या को दूर करने की मांग की है। एसपी विधायक अमिताभ वाजपेई, इरफान सोलंकी और मो हसन रूमी ने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। सिर पर मटका रखकर प्रदर्शन किया।

एसपी विधायक अमिताभ वाजपेई ने कहा कि कानपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस स्थिति में लोग पेयजल समस्या से गुजर रहे हैं। घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। बेनाझाबर से भी पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। गंगा बैराज से होने वाटर सप्लाई लीकेज की वजह से आएदिन प्रभावित रहती है। यदि पानी घरों तक पहुंचा भी गंदा पानी आ रहा है। जिसको पीने से लोग बीमार हो रहे हैं। हमने जलकल अधिकारियों से भी पेयजल समस्या को दूर करने की अपील की है।