सरकारी जमीन पर सपा नेता ने बनाई दो मंजिला इमारत, डीएम के आदेश पर अवैध नर्सिंग होम पर चला बुलडोजर

उन्नाव में सपा जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य के अवैध हॉस्पिटल पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है । सपा नेता ने तालाब की सरकारी जमीन पर दो मंजिला नर्सिंगहोम बना रखा था । DM की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद SDM व CO ने मौके पर पहुंचकर दो मंजिला नर्सिंग होम पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है । 

/ Updated: May 09 2022, 08:14 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव में सपा जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य के अवैध हॉस्पिटल पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है । सपा नेता ने तालाब की सरकारी जमीन पर दो मंजिला नर्सिंगहोम बना रखा था । DM की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद SDM व CO ने मौके पर पहुंचकर दो मंजिला नर्सिंग होम पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है । भवन की कीमत 25 लाख से अधिक की बताई जा रही है । वहीं एक के बाद एक प्रशासन की कार्रवाई से भू माफिया पर अफरा तफरी मच गई है 

असोहा थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा कस्बे में सपा जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य डॉ. शकील का नर्सिंग होम बना हुआ है , सपा नेता ने तालाब की सरकारी जमीन पर कब्जा कर नर्सिंग होम भवन का निर्माण कराया था । सपा नेता के द्वारा तालाब की भूमि पर कब्जा कर नर्सिंग होम बनाए जाने की शिकायत पर डीएम उन्नाव रवींद्र कुमार ने जांच कराई राज विभाग की टीम ने डीएम को भेजी गई रिपोर्ट में नर्सिंग होम भवन को अवैध बताया, जिसके बाद डीएम कार्यालय से अवैध निर्माण होने की नोटिस जारी कर कार्रवाई के आदेश दिए गए । कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को एसडीएम पुरवा राजेंद्र पाठक व CO  पंकज सिंह बुलडोजर को लेकर सपा नेता के नर्सिंग होम पर पहुंचे। बुलडोजर नर्सिंग होम को जिसके बाद बुलडोजर ने अपने पंजे की वार से सपा नेता के अवैध कब्जे को कुछ ही देर में मलबे में तब्दील कर दिया कार्रवाई देखने के लिए भारी भीड़ जमा रही ।