जिला अस्पताल में गंदगी देखकर आग बबूला हुए मंत्री सुरेश खन्ना, दे दिया CMS के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

उन्नाव जिले में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां वो इमरजेंसी वार्ड के शौचालय और डायलिसिस यूनिट में गंदगी देख भड़क गए। इमरजेंसी वार्ड के स्टाफ रूम में रखी ब्लड प्रेशर मशीन गंदी देख उसे उठाकर पटक दिया। उन्होंने सीएमएस पवन कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि जब यहां मशीन गंदी है, तो आगे सफाई व्यवस्था राम मालिक है। 
 

| Updated : May 06 2022, 02:13 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव जिले में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां वो इमरजेंसी वार्ड के शौचालय और डायलिसिस यूनिट में गंदगी देख भड़क गए। इमरजेंसी वार्ड के स्टाफ रूम में रखी ब्लड प्रेशर मशीन गंदी देख उसे उठाकर पटक दिया। उन्होंने सीएमएस पवन कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि जब यहां मशीन गंदी है, तो आगे सफाई व्यवस्था राम मालिक है। 

बता दें कि सुबह 9:42 पर पहुंचे मंत्री ने 10:12 बजे तक सिर्फ पुरुष अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही, मरीजों से दवाओं की जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि उन्हें सारी दवाएं मिल रही हैं। इसके बाद वो ऑपरेशन थिएटर पहुंचे, वहां उन्हें सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। डायलिसिस यूनिट में बेड के साथ खिड़कियों में गंदगी और खराब एसी देखकर डीएम को सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। 
इससे पहले मंत्री आवास विकास कॉलोनी सी ब्लॉक में साफ सफाई का जायजा लेने पहुंचे। राह चलते लोगों से जानकारी ली, तो लोगों ने साफ-सफाई न होने की बात कही। वहीं, सबसे पहले मंत्री ने कल्याणी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। सुबह शहर में कुछ दूर तक मॉर्निंग वॉक भी किया। निरीक्षण के दौरान अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश अंसारी और जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटिक भी मौजूद रहे।

Related Video