भारत-पाक मैच के बाद BHU कैंपस में बवाल, दो हॉस्टलों के छात्रों में मारपीट, कई घायल 

बीएचयू कैंपस में देर रात भारत-पाक मैच के बाद माहौल गरम हो गया। यहां दो हॉस्टल के छात्रों के बीच में मारपीट हो गई। पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर सभी को वापस भेजा। 

| Updated : Sep 05 2022, 02:11 PM
Share this Video

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में देर रात माहौल गरमा गया। भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद यहां देर रात छात्रों के दो गुटों में कहासुनी हुई। यह कहासुनी विवाद के बाद संघर्ष में बदल गई। देर रात दोनों ही गुटों के सैकड़ों छात्र आमने-सामने आ गए। इस बीच लाठी-डंडा से लेकर लात-घूंसे तक चले। आरोप है कि इस बीच दोनों ओर से पत्थऱ भी चलाए गए। 
मारपीट के बाद कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। रात तकरीबन 12 बजे की घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ जो कि सोमवार की सुबह को शांत हो पाया। इस बीच पुलिस ने लाठी फटकार कर छात्रों को भगाया और हॉस्टल के अंदर किया। पूरे कैंपस में इस दौरान अफरा-थफरी का माहौल देखा गया। मारपीट के दौरान कई छात्र घायल भी हो गए। 

Related Video