मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के घर पर पुलिस ने की छापेमारी, लाखों की स्मैक के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार

रुड़की के भगवानपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को हिरासत में लिया है। उसके पास से तकरीबन दस लाख रुपए की कीमत का स्मैक बरामद हुआ है। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के घर पर पुलिस ने छापेमारी की।

| Updated : Apr 04 2022, 06:11 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रुड़की: भगवानपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं बरामद स्मैक की कीमत तकरीबन दस लाख रुपये बताई गई है। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के घर पर पुलिस ने छापेमारी की। उसके घर से पुलिस को लाखों के स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार हुआ है। आरोप का नाम इकलाख है जो छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर गांव में बेचता था। 

आपको बता दें कि रुड़की के तहसील स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात परमिन्दर सिंह डोभाल ने बताया कि नशे पर लगाम कसने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत भगवानपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की शाहपुर ग्राम में इकलाख नामक व्यक्ति के घर पर भारी मात्रा में स्मैक उपलब्ध है। इस सूचना पर सीओ मंगलौर पंकज गैरोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की तो मौके से 123.50 ग्राम अवैध स्मेक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 13,300 रुपए नगद बरामद हुए। 

आरोपी इकलाख ने पूछताछ में बताया कि उसने खुब्बनपुर भगवानपुर से यह स्मैक खरीदी थी। वह स्मैक को गांव में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है। हाल ही में उसने इसमें से 13,300 रुपये की स्मैक बेच दी है। एसपी देहात ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत तकरीबन दस लाख के आसपास है। पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का एसएसपी हरिद्वार के द्वारा इनाम देने की घोषणा की गई है।

Related Video