राम गोपाल यादव का योगी-मोदी पर तंज, बोले- 'सत्ता इनके हाथ में रही तो देश सुरक्षित नहीं होगा'

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण के ब्यान पर राम गोपाल ने कहा कि अगर सपा चुनाव में जीती तो जीत का सैहरा रमजान के ऊपर होगा और पाकिस्तान ख़ुश होगा उस पर कहा - खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे इस पर हम क्या कहें। अब इन्हें कुछ नहीं सूझ रहा है तो यही कहेंगे जनता उन्हें खदेड़ रही है तो अब क्या कहेंगे

Asianet News Hindi | Updated : Feb 05 2022, 05:56 PM
Share this Video

मैनपुरी: बीजेपी की ओर से संकल्प पत्र में बिजली को लेकर होने वाली बड़ी घोषणा को लेकर के कहा कि अगर करना होता तो कर नहीं देती पहले ही वह तो सरकार में है। चाहे तो कर सकते हैं। घोषणा क्या है, लेकिन उन्हें करना नहीं था डर के मारे कुछ भी कर सकते हैं अब उनकी बात पर कोई भरोसा नहीं करता है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण के ब्यान पर राम गोपाल ने कहा कि अगर सपा चुनाव में जीती तो जीत का सैहरा रमजान के ऊपर होगा और पाकिस्तान ख़ुश होगा उस पर कहा - खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे इस पर हम क्या कहें। अब इन्हें कुछ नहीं सूझ रहा है तो यही कहेंगे जनता उन्हें खदेड़ रही है तो अब क्या कहेंगे


असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले पर कुछ भी बोलने से किया इनकार मीडिया पर नाराज होते आए नजर

पोस्टल बैलट विकलांग और जो 80 साल के लिए भेजे जाएंगे उनके फॉर्म भरने से लोगों से किया मना कहा कि अगर यह फॉर्म भरवाने जाएंगे तो खुद वोट डालेंगे। मुख्यमंत्री के ठोक दो वाले बयान पर कहा कि केवल थोक दो तो ठोकने लगी पुलिस और बाबा की वाहवाही लूटने के लिए कोई अकेला जा रहा है। पुलिस ने कभी पैर में गोली मार दी तो कभी सीने में मर गया तो एनकाउंटर।


रामगोपाल ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा कि अतीत में विभाजन करने वाली बात हुई तो देश बट गया और अब ये काम फिर सुरु कर रहे हैं। दुबारा कैहते कुछ और हो और बौखलाहट में करते हैं। कुछ और यह ऐसे लोग हैं ज्यादा दिन सत्ता में रहेंगे तो देश भी सुरक्षित नहीं रहेगा हर बात में पाकिस्तान को ले आते हैं मैं कहता हूं पाकिस्तान पर हमला करके उसको नष्ट कर दो अगर ताकत हो आपको हम आपके साथ है। चीन जो रोजाना हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है उस पर एक शब्द नहीं बोल सकते बल्कि चीन के कब्जे को सही करने के लिए बयान और दे देते हैं।

Related Video