राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, कहा- चार दिन चला हिजाब, अब पर्मानेंट चलेगा हिसाब
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम विपक्ष को इकट्ठा करने नहीं आए है। हमारा कहना बस यह है कि भले ही किसी भी पार्टी की सरकार बने लेकिन किसान, मजदूर और गरीब मजलूम की बात होनी चाहिए। टिकैत ने कहा कि भाजपा हिजाब की बात कर रही है और जनता अब इनसे हिसाब मांग रही है।
लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम विपक्ष को इकट्ठा करने नहीं आए है। हमारा कहना बस यह है कि भले ही किसी भी पार्टी की सरकार बने लेकिन किसान, मजदूर और गरीब मजलूम की बात होनी चाहिए। टिकैत ने कहा कि भाजपा हिजाब की बात कर रही है और जनता अब इनसे हिसाब मांग रही है। हमने यही आह्वान किया है कि जनता इनसे हिसाब मांगे । जिस गांव में भी यह जाएं उनसे सवाल करें।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में इनको दवाई दी गई थी और उसका असर आया था उसी तरह से भी उत्तर प्रदेश में दवाई देना बहुत जरूरी है। इस मौके पर योगेंद्र यादव ने कहा की भाजपा सरकार ने किसानों से लगातार झूठ बोला है। 11 माह आंदोलन के बाद भी अभी अपनी बात पर सरकार कायम नहीं है। किसानों के मुकदमे तक वापस नहीं हुए हैं जबकि इसी वायदे के साथ धरना खत्म कराया गया था। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी कमेटी का गठन नहीं हुआ है।