अमेठी के लोगों से कुछ इस तरह मिले राहुल गांधी, देखें वीडियो

राहुल गांधी और यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी शनिवार को अमेठी पहुंची। जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया। उन्होंने जगदीशपुर से हारीमऊ गांव तक 6 किलोमीटर की पदयात्रा प्रारंभ किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का जनसैलाब पदयात्रा में शामिल हुआ। इस दौरान प्रियंका ने अमेठी के लोगों के सामने भावुक होते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो बड़ी-बड़ी कंपन‍ियां लगाई वो मोदी के दोस्तों को बेचा जा रहा, बदल डालिए यह सरकार।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 18 2021, 06:42 PM
Share this Video

अमेठी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी (Priyanka gandhi wadra) शनिवार को अमेठी पहुंची। जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया। उन्होंने जगदीशपुर से हारीमऊ गांव तक 6 किलोमीटर की पदयात्रा प्रारंभ किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का जनसैलाब पदयात्रा में शामिल हुआ। इस दौरान प्रियंका ने अमेठी के लोगों के सामने भावुक होते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो बड़ी-बड़ी कंपन‍ियां लगाई वो मोदी के दोस्तों को बेचा जा रहा, बदल डालिए यह सरकार।

राहुल गांधी ने हरिमऊ में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहा वापस आकर मुझे बहुत खुशी हुई है, आपके प्यार का धन्यवाद। पद यात्रा के समापन पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि हिंदुत्ववादी गंगा में अकेले स्नान करता है, हिंदू करोड़ो लोगों के साथ करता है स्नान; महात्मा गांधी हिंदू हैं और नाथू राम गोडसे हिंदूवादी था, उसे किसी ने महात्मा नहीं कहा इसलिए कि उसने सच बोलने वाले हिंदू की छाती में तीन गोली मारी थी।

राहुल ने PM मोदी पर जमकर साधा निशाना

ढ़ाई साल बाद कांग्रेस के गढ़ में राहुल गांधी ने जगदीशपुर के हरिमऊ में उमड़े जनसैलाब को मंच से संबोधित किया। राहुल के भाषण में खास बात यह रही कि उन्होंने अमेठी स्मृति ईरानी को एक बार भी टारगेट नहीं किया, हां पूरे समय तक पीएम मोदी उनके निशाने पर रहे। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा हिंदुत्ववादी गंगा में अकेले स्नान करता है, हिंदू करोड़ो लोगों के साथ स्नान करता है।
 

Related Video