सपा के पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद को टिकट देने का विरोध, जाट सभा का फूटा RLD पर गुस्सा

आज गठबंधन की ओर से पूर्व विधायक और सपा के वरिष्ठ नेता गुलाम मोहम्मद को टिकट दे दिया। क्या जिसके बाद जाट सभा ने इसका विरोध जताया और चौधरी चरण सिंह पार्क में जमकर नारेबाजी की।

| Updated : Jan 19 2022, 07:53 PM
Share this Video

मेरठ: यूपी के मेरठ की सिवाल खास विधानसभा सीट से जाट को टिकट नहीं मिलने पर जाट सभा ने गठबंधन का विरोध जताया है। ऐसा माना जा रहा था कि सिवाल खास विधानसभा सीट पर रालोद का प्रत्याशी उतारा जाएगा। दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि मेरठ की दो सीट रालोद के खेमे में जानी है, जिसमें से एक सीट सिवालखास भी थी। आज गठबंधन की ओर से पूर्व विधायक और सपा के वरिष्ठ नेता गुलाम मोहम्मद को टिकट दे दिया। क्या जिसके बाद जाट सभा ने इसका विरोध जताया और चौधरी चरण सिंह पार्क में जमकर नारेबाजी की। जाट सभा के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़ ने कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ है और सीवाल खास चौधरी साहब से लेकर जयंत चौधरी का संसदीय क्षेत्र है इसमें से जाट प्रत्याशी ही उतारना चाहिए था। रोहित जाखड़ ने आगे कहा कि हमने 5 साल सरकार के खिलाफ उनकी नीतियों का विरोध किया है जिस वजह से सपा रालोद का गठबंधन को मजबूती मिली है ऐसे में सिवाल खास विधानसभा सीट से मुस्लिम को प्रत्याशी घोषित किया है जबकि यहां से जाट प्रत्याशी होना चाहिए था।

Related Video