चार बेटियां पैदा करना महिला को पड़ा भारी, न्याय नहीं मिलने पर दी खुदकुशी करने की चेतावनी

उन्नाव में चार बेटी पैदा होने पर एक तलाक देने का मामला सामने आया है। चार बेटी पैदा होने पर रेशमा व पांचो बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। बेघर महिला मायके पहुंची। जहां डांक से तलाकनामा भेजा गया। पीड़ित महिला रेशमा का कहना है की हमने महिला थाना व एसपी ऑफिस के कई चक्कर काटे। लेकिन हर जगह निराशा ही मिली साल 2010 में रेशमा का निकाह उन्नाव की कोतवाली बांगरमऊ निवासी अनीश से हुआ था। 

/ Updated: May 10 2022, 04:13 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में चार बेटी पैदा होने पर एक तलाक देने का मामला सामने आया है। चार बेटी पैदा होने पर रेशमा व पांचो बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। बेघर महिला मायके पहुंची। जहां डांक से तलाकनामा भेजा गया। पीड़ित महिला रेशमा का कहना है की हमने महिला थाना व एसपी ऑफिस के कई चक्कर काटे। लेकिन हर जगह निराशा ही मिली साल 2010 में रेशमा का निकाह उन्नाव की कोतवाली बांगरमऊ निवासी अनीश से हुआ था। 

रेशमा की 4 बेटी विवाह 2 साल का एक बेटा भी है। पति ने उसे बेटी के जन्म होने पर तलाक देने की धमकी भी दी थी ।शादी के बाद जब दूसरी बेटी हुई  तब रेशमा को घर से बाहर निकाल दिया गया था ।जिसके बाद से लगातार ससुरालीजनों द्वारा शारीरिक शोषण किया जाता रहा। बेइंतहा तक टॉर्चर किया गया ।वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने का प्रयास किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अपने पांचों बच्चों के साथ पंजाब में मजदूरी कर किराए पर रहकर भरण पोषण कर रही है।