योगी सरकार पर फिर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- 5 सालों में युवाओं को क्यों रोजगार नहीं दे पाई सरकार?

वहीं प्रदेश में छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर कहा कि मोदी जी को छुट्टा जानवरों की जानकारी नहीं थी जब चुनाव आया तो छुट्टा जानवर याद आया है। छत्तीसगढ़ में छुट्टा जानवरों से निजात पाने के लिए कई काम किए हैं और यूपी में धर्म की राजनीति हो रही है गौशाला में बदहाल हैं गाय मर रही है जिंदा गायों को दफनाया जा रहा है। वही यहां पर छुट्टा जानवरों से लोग परेशान हैं महंगाई चरम सीमा पर है। महंगाई धर्म जाति देख कर नहीं आती है फिर भी आप लोग क्यों धर्म जाति के आधार पर वोट डालते हो बीजेपी सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आती है। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 24 2022, 07:33 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोंडा में आगामी 27 फरवरी को मतदान होना है सभी राजनीतिक पार्टियां पुलिस ताकत झोंकने में लगी हुई है। बड़ी-बड़ी जनसभाएं कर रही है। आज कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गोंडा के गौरा विधानसभा क्षेत्र के मसकनवा में कांग्रेस प्रत्याशी राम प्रताप सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट की अपील की वहीं बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा बीजेपी धर्म और जाति की राजनीति कर रही है और गरीब को गरीब ही रहने देना चाहती है जिस तरीके से आपके घर में कोई रहता है तो लोग उस से काम करवाते हैं निकम्मा नहीं छोड़ते हैं फिर भी आप लोग ऐसी सरकारों पर वोट क्यों दे रहे हैं।

वहीं प्रदेश में छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर कहा कि मोदी जी को छुट्टा जानवरों की जानकारी नहीं थी जब चुनाव आया तो छुट्टा जानवर याद आया है। छत्तीसगढ़ में छुट्टा जानवरों से निजात पाने के लिए कई काम किए हैं और यूपी में धर्म की राजनीति हो रही है गौशाला में बदहाल हैं गाय मर रही है जिंदा गायों को दफनाया जा रहा है। वही यहां पर छुट्टा जानवरों से लोग परेशान हैं महंगाई चरम सीमा पर है। महंगाई धर्म जाति देख कर नहीं आती है फिर भी आप लोग क्यों धर्म जाति के आधार पर वोट डालते हो बीजेपी सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आती है। और राज करती है पीएम मोदी ने 16000 करोड रुपए में दो हवाई जहाज खरीदे हैं। किसानों को मारा जा रहा है लखीमपुर में पीएम और सीएम क्यों नहीं गए मोदी अंतर्यामी है सर्वज्ञानी हैं यूपी में किसान मर रहा है चुनाव आया तो छोटा जानवरों का मुद्दा संज्ञान में आया है।

5 साल तक दुनिया के सभी देशों के राष्ट्रपति और और प्रधानमंत्री से मिलते रहे। यह चुनावी राशन मिल रहा है क्या चुनाव होने के बाद राशन मिल पाएगा। मैं मंच से पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि क्या चुनाव के बाद राशन मिलेगा डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ेंगे या नहीं बढ़ेंगे धर्म जात की राजनीति करने की साजिश है गरीब गरीब रहे जब मनरेगा था तो काम दिया गया था। यहां के लोग अन्य राज्यों में जाकर अपना हुनर दिखाते हैं लेकिन यहां पर लोगों के हुनर का कोई मतलब नहीं है। 

Related Video