प्रियंका गांधी बोलीं- विपक्ष को तंग करने के लिए अपनी एजेंसी का इस्तेमाल कर रही BJP, देखें वीडियो

 प्रियंका ने सपा नेताओं के घर पर हुई रेड के मुद्दे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम सात साल से देख रहे हैं केंद्र सरकार लोगों को सताने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। आपको बता दें कि बीते शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) के कई करीबी नेताओं के घर यूपी के अलग-अलग जिलों में आयकर विभाग की छापेमारी (Income tax raid) हुई थी।
 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 19 2021, 03:45 PM
Share this Video

रायबरेली: रविवार को यूपी के रायबरेली (raebareli) पहुंचकर प्रियंका गांधी ने शक्ति संवाद (shakti samvaad) के जरिए यूपी की आधी आबादी के रूप में देखी जाने वाली महिलाओं को साधने के प्रयास किया।  कार्यक्रम के मंच पर प्रियंका के पहुंचते ही महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि देश की महिलाएं एक जुट हो जाए, हम देश की राजनीति बदलेंगे। इसके साथ ही उन्होने बीते शनिवार को सपा नेताओं के घर पर हुई रेड के मुद्दे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये तो हम सात साल से देख रहे हैं केंद्र सरकार लोगों को सताने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है।

अखिलेश के करीबियों पर इनकम टैक्स को छापेमारी पर प्रियंका ने कहा कि ये तो हम सात साल से देख रहे हैं केंद्र सरकार लोगों को सताने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। उन्होने कहा कि अगर आपको राजनीति बदलनी है तो यह जातिवाद और सांप्रदायिकता की राजनीति बंद करनी चाहिए। यह जनता को गुमराह करने वाली राजनीति है नेताओं को मालूम है कि कोई पूछने वाला नही है। कोई पूछने वाला नहीं है कि आपका नल लगा कि नहीं आपको रोज़गार मिला कि नहीं। ये जानते है सभी कि अगर हम साम्प्रदायिकता की लाइन पर चलेंगे तो कोई विकास की बात नहीं करेगा।।

आपको बता दें कि बीते शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) के कई करीबी नेताओं के घर यूपी के अलग-अलग जिलों में आयकर विभाग की छापेमारी (Income tax raid) हुई थी।  इनकम टैक्स विभाग की टीम ने लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर मऊ में सुबह छापा मारा था। वाराणसी से विभाग की टीम सुबह 7 बजे पहुंच गई थी। छापे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता राजीव राय के घर पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। बता दें कि जैनेंद्र यादव अखिलेश यादव के ओएसडी (OSD) हैं।
 

Related Video