जेसीबी की मदद से खोदकर निकाली गई 2 टन सरिया, चोरों ने वारदात को छिपाने के लिए अपनाया था नायाब तरीका 

आरोपियों ने स्वीकार किया कि निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से मौका पाकर सरिया, लोहे की चादर व ऐंगल चोरी करके जमीन में दफना देते थे।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 24 2022, 04:09 PM
Share this Video

औरैया जनपद में पुलिस ने जेसीबी की मदद से जमीन का सीना चीर कर दफनाए गए 2 टन सरिया को बरामद किया है। यह सरिया चोरी की हुई थी जिन्हें जमीन के भीतर दफना दिया गया था। पुलिस ने चोरी करने वाले तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया। बरामद किया हुआ चोरी का माल निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे से चोरों ने चोरी किया था। बताया गया कि इन सरिया को बचाने के लिए जमीन में गड्ढा खोदकर दफन किया गया था।
यूपी के औरैया जनपद में थाना अछल्दा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन व्यक्ति को चोरी किए हुए सरिया चादर बेचने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया। थाना अछल्दा पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों विनोद कुमार ,देवेन्द्र व रंजीत को चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के आलाधिकारी के अनुसार आरोपियों ने स्वीकार किया कि निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से मौका पाकर सरिया, लोहे की चादर व ऐंगल चोरी करके जमीन में दफना देते थे। इसके बाद सौदा तय होने पर जमीन से खोदकर निकाल कर बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से सरिया जिनका वजन 2 टन था उसे बरामद किया है। 

Related Video