सपा नेता यूसुफ मलिक पर पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम, अपर नगर आयुक्त से अभद्रता के बाद दर्ज हुई थी FIR

 टैक्स बकाया जमा न करने पर मकान में लगाई गई सील तोड़ने के आरोपित सपा नेता यूसुफ मलिक पर पुलिस ने ईनाम घोषित कर दिया है। बीते पांच दिनों से वह पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें अलग-अलग स्थानों में दबिश दे रही हैं,लेकिन अभी तक आरोपित नेता पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस मामले में आरोपित नेता के दामाद को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भिज दिया।

/ Updated: Mar 30 2022, 04:26 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: टैक्स बकाया जमा न करने पर मकान में लगाई गई सील तोड़ने के आरोपित सपा नेता यूसुफ मलिक पर पुलिस ने ईनाम घोषित कर दिया है। बीते पांच दिनों से वह पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें अलग-अलग स्थानों में दबिश दे रही हैं,लेकिन अभी तक आरोपित नेता पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस मामले में आरोपित नेता के दामाद को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भिज दिया।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर तहरीर पर सपा नेता के दामाद, समधी और बेटी के खिलाफ कटघर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। जबकि सिविल लाइंस थाने में अपर नगर आयुक्त को धमकाने और हंगामा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। पांच दिनों में गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने आरोपित नेता पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था नगर निगम की वसूली टीम 25 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी जमाल हसन पर बकाया चल रहे 23 लाख चार हजार 567 रुपये के टैक्स के वसूली के लिए पहुंची थी।

धनराशि जमा न करने पर टीम ने मकान को सील कर दिया। उस समय टीम ने पूरा घर चेक किया तक कोई नहीं था। लेकिन, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सपा नेता ने नगर निगम के उच्चाधिकारियों को सूचना दी कि मकान में महिला बंद है। सूचना के बाद अपर नगर आयुक्त प्रथम, सहायक नगर आयुक्त द्वितीय निगम की टीम के साथ वहां पहुंच गए। इस दौरान जांच करने पर पता चला कि निगम की दरवाजे पर लगाई गई सील टूटी हुई है। वहीं इस मामले सपा नेता यूसुफ मलिक ने नगर आयुक्त कार्यालय में जाकर अधिकारियों से अभद्रता करने के साथ ही धमकी दी।