यूपी: 300 साल पुराने तालाब में घिनौनी हरकत...लोगों को दिखा ऐसा नजारा कि निकल गई चीख, देखें Video

फफूंद कस्बे में ककोर रोड पर तीन सौ साल पुराना पक्का तालाब बना हुआ है। तालाब में कई सालों से पानी भी नही भरा गया, जिससे उसका पानी भी गंदा और बदबूदार हो गया है। पानी के दूषित होने से भोर तालाब की हजारों मछलियां म्रत पड़ी मिली।

| Updated : Jun 29 2022, 07:29 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। औरैया जिले के फफूंद कस्बे में सैकड़ों साल पुराने पक्के तालाब में हजारों मछलियां मर गई। सुबह तालाब पर टहलने गए लोगों ने यह नजारा देखा तो आक्रोशित हो उठे। आशंका है कि अराजक तत्वों ने पानी में जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिससे मछलियां मर गईं। फफूंद कस्बे में ककोर रोड पर तीन सौ साल पुराना पक्का तालाब बना हुआ है। तालाब में कई सालों से पानी भी नही भरा गया, जिससे उसका पानी भी गंदा और बदबूदार हो गया है। पानी के दूषित होने से भोर तालाब की हजारों मछलियां म्रत पड़ी मिली। लोगों का इस घिनौनी कार्य करने वाले के प्रति गुस्सा देखा गया। लोगों का कहना था कि जिसने भी ये घिनौना कार्य किया है उसे सजा जरूर मिलनी चाहिये।

Related Video