काशी में सपा पर फिर बरसे PM मोदी, कहा- 'इनके घोषणा पत्र में नहीं था फिर भी 5 साल दंगे ही दंगे कराए'

07 मार्च को होने वाले मतदाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जीताने की अपील करने के लिए पीएम मोदी ने शनिवार को वाराणसी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 05 2022, 05:35 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी पूरी ताकत झोक दी हैं। 07 मार्च को होने वाले मतदाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जीताने की अपील करने के लिए पीएम मोदी ने शनिवार को वाराणसी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन घोर परिवारवादियों (समाजवादी पार्टी) ने कभी अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि वो दंगे करवाएंगे। दंगा करना इनके घोषणा पत्र में नहीं था, लेकिन पांच साल इन्होंने दंगे ही दंगे कराए। अवैध कब्जे और लूट-खसौट इनके घोषणा पत्र में नहीं था। लेकिन यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही। पीएम ने कहा कि आज एक तरफ डबल इंजन का डबल बेनिफिट है, जिसका लाभ यूपी का हर नागरिक उठा रहा है। दूसरी तरफ घोर परिवारवादियों की कोरी घोषणाएं हैं, जो कभी पूरी हो ही नहीं सकती हैं।

Related Video