दो समुदायों में दिखी प्रेम और सौहार्द की तस्वीर, ईद के मौके पर हिंदुओं ने मुस्लिमों को गले मिलकर दी बधाई

उन्नाव में ईद पर्व पर अराजक तत्व किसी भी तरीके की गड़बड़ी न कर सके इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। डीएम व एसपी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। इसके अलावा खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर रखी गई हैं । शहर की ईदगाह मस्जिद में शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज अदा कराकर , तकरीर पढ़कर देश की अमन-चैन की दुआ मांगी । 

/ Updated: May 03 2022, 12:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: जहां ईद उल फितर का पर्व बड़े ही उल्लास से मनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर की जामा मस्जिद, ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईदगाह मस्जिद के बाहर हिंदू समाज के लोगों ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने का संकल्प दोहराया। 

उन्नाव में ईद पर्व पर अराजक तत्व किसी भी तरीके की गड़बड़ी न कर सके इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। डीएम व एसपी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। इसके अलावा खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर रखी गई हैं । शहर की ईदगाह मस्जिद में शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज अदा कराकर , तकरीर पढ़कर देश की अमन-चैन की दुआ मांगी । शहर काजी ने लोगों को लिए दुआएं भी  की। कहा कि आफत, बला, हर मुसीबत से भारत को बचाए मालिक। सभी को हर परेशानी से दूर रखें। इस देश में रहने वालों की सब की हिफाजत फरमाए। बता दें कि कोविड -19 संक्रमण के चलते 2 साल ईद का जश्न फीका रहा। इस बार संक्रमण का दायरा कम होने से ईद का जश्न लोग अपनों के साथ बेहिचक मना रहे हैं। लोग घरों में दावत कर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं । ईदगाह मस्जिद के बाहर कैंप लगाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों को गले मिलकर बधाई दी। प्रशासनिक कैंप में अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह मौजूद रहे।