मुरादाबाद में ईद के त्यौहार पर दिखी भाईचारे की तस्वीर, घर लौट रहे नमाजियों पर हिंदुओं ने की पुष्पवर्षा

मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा नगर में ईद पर एक भाईचारे की तस्वीर सामने आई है। सुबह ईद की नमाज अदा करके अपने घरों को वापस लौट रहे नमाजियों पर ठाकुरद्वारा के नॉन मुस्लिम भाइयों ने फूलो की बारिश करते हुए उन्हें ईद की मुबारक बात पेश करके एक अनोखी मिशाल पेश की है। 

| Updated : May 03 2022, 04:47 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा नगर में ईद पर एक भाईचारे की तस्वीर सामने आई है। सुबह ईद की नमाज अदा करके अपने घरों को वापस लौट रहे नमाजियों पर ठाकुरद्वारा के नॉन मुस्लिम भाइयों ने फूलो की बारिश करते हुए उन्हें ईद की मुबारक बात पेश करके एक अनोखी मिशाल पेश की है। इस तरह से नॉन मुस्लिम द्वारा नमाजियों पर की गई पुष्प वर्षा की इस तस्वीर की हर तरफ चर्चा बनी हुई है।

 मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा नगर की एक तस्वीर इस समय जनपद भर में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि मुरादाबाद जनपद में ईद उल फितर के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग जब नमाज अदा करके मस्जिद से निकले तो मस्जिद के बाहर नजारा कुछ और ही था। जहां पर मस्जिद के बाहर नॉन मुस्लिम भाइयों ने एक साथ इकट्ठा होकर नमाजियों पर पुष्प वर्षा की है। जिसमें मुरादाबाद जनपद में संप्रदायिक स्वार्थ का एक बहुत बड़ा संदेश मुरादाबाद से दिया गया है। जहां पर सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की है। वही यह वीडियो मुरादाबाद जनपद में सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां पर सप्रदायिक सौहार्द के साथ लोगों द्वारा एक साथ इकट्ठा होकर नॉन मुस्लिम भाइयों ने मुस्लिम को ईद की मुबारकबाद पेश की है। सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी है।

Related Video