यूपी चुनाव के एग्जिट पोल पर बोली जनता, योगी सरकार के कार्यकाल में हुआ बेहतर काम

 यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोग क्या एग्जिट पोल से क्या लोग इत्तेफाक रखते हैं? इस बात को जानने के लिए एशियानेट ने लोगों से राय ली तो लोगों का कहना है रैलियों में भीड़ दिखाने से वोट नहीं मिलते।

Share this Video

अयोध्या: यूपी विधानसभा चुनाव में 7वें चरण का मतदान 7 फरवरी को समाप्त हो गया। इसके तुरंत बाद  मीडिया में अलग- अलग एग्जिट पोल प्रकाशित होने लगे। ज्यादातर एग्जिट पोलों में बीजेपी को बढ़त दिखाई गई है। अयोध्या में यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोग क्या एग्जिट पोल से क्या लोग इत्तेफाक रखते हैं? इस बात को जानने के लिए एशियानेट ने लोगों से राय ली तो लोगों का कहना है रैलियों में भीड़ दिखाने से वोट नहीं मिलते। उन्होंने  कहा कि योगी , अखिलेश  और मायावती का कार्यकाल देखा है और समीक्षा करके इस बार वोट दिया है। लगभग लोग योगी के कार्यकाल में हुए कामों से खुशी जाहिर की हैं।

उन्होंने कहा बीजेपी का वोट साइलेंट था। इसलिए लोग समझ नहीं पाए। विपक्ष के उठाए गए मुद्दे जैसे फसल को बर्बाद करने वाले जानवर, पेंशन, बेरोजगारी मुद्दे से जनता भटकी नही। अब 10 फरवरी को रिजल्ट आने के बाद पता लगेगा कि ऊंट किस करवट बैठा है। 

Related Video