काशी में BJP विधायक के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, मतदाताओं ने प्रत्याशी को वोट न करने का लगाया पोस्टर
यूपी के वाराणसी (Varanasi) में सातवें चरण में मतदान होना है। मतदान से पहले मतदाताओं की नाराजगी भी सामने आ रही है। सड़क,पानी,सीवर और सफाई के मुद्दे को लेकर दक्षिणी विधानसभा के नवाबगंज वार्ड के कैवल्य धाम इलाके के मतदाताओं का गुस्सा स्थानीय बीजेपी विधायक नीलकंठ तिवारी पर फूट पड़ा। विधायक से नाराज लोगों ने इलाके में अपनी समस्याओं के पोस्टर लगाए और इस चुनाव में वोट के बहिष्कार का ऐलान किया।
यूपी के वाराणसी (Varanasi) में सातवें चरण में मतदान होना है। मतदान से पहले मतदाताओं की नाराजगी भी सामने आ रही है। सड़क,पानी,सीवर और सफाई के मुद्दे को लेकर दक्षिणी विधानसभा के नवाबगंज वार्ड के कैवल्य धाम इलाके के मतदाताओं का गुस्सा स्थानीय बीजेपी विधायक नीलकंठ तिवारी पर फूट पड़ा। विधायक से नाराज लोगों ने इलाके में अपनी समस्याओं के पोस्टर लगाए और इस चुनाव में वोट के बहिष्कार का ऐलान किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में विकास का काम तेजी से हुआ है। लकिन विधायक जी का ध्यान कभी भी इस इलाके पर नहीं गया। सड़कें,पेयजल और सीवर की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक से कई बार शिकायत की, अफसरों के यहां भी इन शिकायतों को पहुंचाया। लेकिन बावजूद इसके आज तक इलाके में समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। पूरा मोहल्ला सड़क, सीवर, पानी और गंदगी की समस्या से परेशान है।
हर घर पर लगे पोस्टर
इलाके की इन समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगाए हैं। इन पोस्टरों पर इलाके की समस्या को बताया गया है, इसके साथ ही लोगो ने इस चुनाव में वोट नहीं करने की बातें भी लिखी हैं। स्थानीय निवासी शिव कुमार ने बताया कि जब हमारा प्रतिनिधि और अफसर हमारी समस्याओं को सुन ही नहीं रहे हैं तो ऐसे में उन्हें वोट देना ही बेकार है.ऐसी ही नराजगी इलाके के दूसरे लोगों की भी है।
स्थानीय निवासी नीता ने बताया कि हम लोग पानी ,सीवर का टैक्स भरते हैं लेकिन फिर भी हम लोगों को इन बुनियादी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में हम लोग ने वोट नहीं करने का फैसला किया है। जब सारे काम स्थानीय लोगों को ही करने हैं तो फिर वोट करने का क्या मतलब है? अब देखने की बात होगी कि इन स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे और कब होता है?