पैसों में लेनदेन को लेकर मरीज और तीमारदार ने काटा हंगामा, महिला डॉक्टर से बदसलूकी के बाद दर्ज हुई शिकायत 

हरदोई में अस्पताल में विवाद के बाद वायरल हुए वीडियो को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में पुलिस की ओर से भी पूछताछ की गई। इस बीच डॉक्टर से बदसलूकी करने वाले मरीज और तीमारदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। 

| Updated : Jun 30 2022, 01:11 PM
Share this Video

यूपी के हरदोई में रुपयों के लेन-देन को लेकर अस्पताल में जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। आरोप है कि अल्ट्रासाउंड कराने गई महिला ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को जल्द अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर रुपयों की पेशकश की। इस दौरान महिला डॉक्टर का हाथ महिला के लग गया जिसके बाद महिला ने महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी की। इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।पूरे मामले की शिकायत शिकायत पुलिस से की गयी है। इलाकाई पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी और हंगामे की यह तस्वीरें हरदोई जिले के मेडिकल कॉलेज की हैं। दरअसल मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर संगीता की ड्यूटी थी। आरोप है कि वहां पहुंचे मरीजों और तीमारदारों ने डॉक्टर संगीता से जल्द अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर रुपयों की पेशकश की। इस पर डॉक्टर ने नाराजगी जाहिर की और डॉक्टर का हाथ महिला गया। महिला ने डॉक्टर पर मारपीट करने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर प्रिंसिपल और पुलिस भी पहुंची। काफी देर तक हंगामा होने के बाद महिला अपने परिजनों के साथ चली गई।

इस मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आक्रोशित महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी करती हुई नजर आ रही है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ वाणी गुप्ता ने पूरे मामले की लिखित तहरीर पुलिस को दी है। अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर डॉक्टर के साथ बदसलूकी करने वाले मरीज और उसके तीमारदारों के खिलाफ जांच और कार्रवाई में जुटी है।

Related Video