13 देशों की सुंदरियां ने किया ताज का दीदार, करवाया फोटोशूट

 यूपी के आगरा में ताजमहल का दीदार करने 13 देशों की सुंदरियां पहुंची। ये सभी  मिस टीन इंटरनेशनल में भाग ले रही हैं। 

| Updated : Dec 17 2019, 02:21 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। यूपी के आगरा में ताजमहल का दीदार करने 13 देशों की सुंदरियां पहुंची। ये सभी  मिस टीन इंटरनेशनल में भाग ले रही हैं।  इनमें भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं आयुषी ढोलकिया भी थीं।  पर्यटक कभी ताज को निहारते तो कभी ब्यूटी क्वीन को। पहले फोरकोर्ट और उसके बाद   वीडियो प्लेटफार्म पर फोटो सेशन हुआ। ताज में करीब डेढ़ घंटे तक रुकने के बाद सभी गुरुग्राम के लिए रवाना हो गईं।  गुरुग्राम स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में 19 दिसंबर को मिस टीन इंटरनेशनल का ग्रांड फिनाले होगा। मिस टीन इंटरनेशनल की शुरुआत वर्ष 1993 में हुई थी। इसमें 14 से 19 वर्ष की प्रतिभागी भाग लेती हैं।

Related Video