)
गोरखनाथ मंदिर के सामने सड़क पर बैठे पैरामेडिकल छात्र, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने लगाया जाम
राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज तुरा बाजार की मान्यता संबंधी विवाद नहीं सुलझ रहा है। इससे नाराज विद्यार्थियों ने शनिवार दोपहर को गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिए। छात्र सीएम योगी से मिलने की जिद्द पर अड़े हुए हैं।
गोरखपुर: राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज तुरा बाजार की मान्यता संबंधी विवाद नहीं सुलझ रहा है। इससे नाराज विद्यार्थियों ने शनिवार दोपहर को गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिए। छात्र सीएम योगी से मिलने की जिद्द पर अड़े हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन इन्हें मनाने की कोशिश में जुटी हुई है। छात्रों की मांग है कि कॉलेज को जब तक सील नहीं किया जाता और उन्हें दूसरे कालेज में प्रवेश नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
जानकारी के मुताबिक, राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी कई दिनों से कॉलेज परिसर में धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि कॉलेज ने मान्यता का फर्जी प्रमाणपत्र दिखाकर दाखिला लिया है। इसे लेकर शासन ने मुकदमा भी कराया है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे विद्यार्थी नाराज हैं।