पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में सड़कों पर हुई धान की रोपाई, लोगों ने सरकारी दावों को बताया फेल

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़कों पर धान रोपाई का मामला सामने आया। इस बीच नाराज लोगों ने विकास के सभी दावों को फेल बताया। लोगों ने कहा बारिश और जलजमाव के बाद रोगों का खतरा यहां है। 

| Updated : Sep 18 2022, 03:43 PM
Share this Video

प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त प्रदेश का का दम भरा जाता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में ही इस दावे की पोल खुलती नजर आ रही है। बीएचयू के हैदराबाद गेट से 1 किलोमीटर स्थित विवेक नगर कॉलोनी नसीरपुर सुसुवाही में जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने आज धान रोपाई कर डाली। लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय विधायक और हाल ही में या इलाका नगर निगम में आया उसके कार्यालय पर भी हमने पत्र दिया लेकिन स्थिति जस की तस है। इस मोहल्ले में जलजमाव की समस्या से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं विधायक जी तो वोट लेने के बाद सुन ही नहीं रहे।

लोगों ने कहा पिछले 2 वर्ष से वर्षा काल में सड़क पर 1 से 2 फीट ऊंचा पानी लगा हैं। इस पूरे इलाके में पढ़ने वाले कई छात्र-छात्राएं भी रहती हैं उनको भी आने में काफी समस्याएं होती हैं। वहीं जलजमाव की स्थिति के कारण बीमारियों का भी खतरा काफी ज्यादा है। लोगों ने कहा कि समय डेंगू की बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है, लेकिन नगर निगम द्वारा कोई छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। धान रोपाई करते हुए लोगों ने जमकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और मोदी सरकार के दावों को फेल बताया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है जहां तमाम दावे भरे जाते हैं। लेकिन यह दावे हवा-हवाई नजर आ रहे हैं हमने कई जगहों पर शिकायत की लेकिन आज तक उसका समाधान नहीं हो पाया है।

Related Video