फायरिंग का मुद्दा उठाकर BJP पर जमकर बरसे ओवैसी, बोले- 'तुम्हारी गोलियां मेरी आवाज को नहीं दबा सकेंगी'

 

अखिलेश यादव को भी उन्होंने अपने साथ आने का खुला न्यौता देते हुए कहा कि ऐसा करने में ही उनकी भलाई है वरना वह बैठ गए तो हमेशा के लिए घर बैठ जाएंगे। उन्होंने मुस्लिम लोगों से आह्वान किया कि उनकी जिम्मेदारी केवल बीजेपी को हराना नहीं है बल्कि अपने लोगों को जिताना भी है। ओवैसी ने कहां की बाबा ने कुछ नहीं किया वह केवल लंबी-लंबी छोड़ते हैं मोदी की तरह।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 05 2022, 07:00 PM
Share this Video

हापुड़ के छिजारसी में हमलावरों की फायरिंग में बाल-बाल बचे आल इंडिया मजलिस‑ए‑इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बागपत की छपरौली विधानसभा सीट के असारा गांव पहुँचे। छपरौली सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद अनीस के प्रचार में आयोजित जनसभा को असदुद्दीन ओवैसी ने सम्बोधित किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान उन्होंने अपने काफिले के ऊपर हुए हमले का भी जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था को इसके लिए दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुझे जेड प्लस सुरक्षा देना चाहती थी लेकिन मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं है। अगर सुरक्षा देनी है तो प्रदेश की जनता को दो अगर उनकी सुरक्षा नहीं कर सकते तो फिर मेरे सुरक्षा की क्या जरूरत है? उन्होंने कहा कि मैं कत्ल होने से नहीं डरता नहीं कत्ल करने वालों से डरता हूं और ना ही तुम्हारी गोलियों की आवाज मुझे दबा सकती है। मुझ पर गोलियां इसलिए चलवाई गई क्योंकि मैं बीजेपी वालों की आंख में आंख डाल कर बात करता हूं। मुझ पर गोलियां इसलिए भी चलाई जाएंगी क्योंकि मैं हिस्सेदारी की बात करता हूं।

ओवैसी ने सरकार को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर तुम्हारे में दम है तो मारो गोली अगर एक ओवैसी मरेगा तो लाखों पैदा होंगे। ओवैसी ने कहा कि मुझ पर गोलियां चलाने वाले वही लोग हैं जिन्होंने गांधी को कत्ल किया था। जयंत चौधरी और सहेंद्र सिंह रमाला पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में यहां से हम सभी ने जिसे अपना वोट दिया वह गुलाटी मार कर मोदी की गोद में जा बैठा इसमें हमारी तो कोई गलती नहीं थी? 

अखिलेश यादव को भी उन्होंने अपने साथ आने का खुला न्यौता देते हुए कहा कि ऐसा करने में ही उनकी भलाई है वरना वह बैठ गए तो हमेशा के लिए घर बैठ जाएंगे। उन्होंने मुस्लिम लोगों से आह्वान किया कि उनकी जिम्मेदारी केवल बीजेपी को हराना नहीं है बल्कि अपने लोगों को जिताना भी है। ओवैसी ने कहां की बाबा ने कुछ नहीं किया वह केवल लंबी-लंबी छोड़ते हैं मोदी की तरह।

ट्रिपल तलाक कानून को उन्होंने गलत बताते हुए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि इस कानून का विरोध ना तो सपा ने किया और ना ही रालोद ने। ओवैसी ने समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे दावेदारों पर भी तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को समाजवादी ने टिकट नहीं दिया। वह हमारी पार्टी में आए हम उन्हें टिकट बाटेंगे। समाजवादी पार्टी से जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिला उनके बारे में ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव उनको बुलाकर लॉलीपॉप थमा देते हैं कि तुम्हें एमएलसी बनाएंगे, राज्यसभा सदस्य बनाएंगे। समाजवादी पार्टी में भिखारी की तरह टिकट मत मांगो।

दरअसल, एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अपने ऊपर हुए हमले को लेकर इस समय चर्चाओं में हैं। इस बीच आज वे अपनी पार्टी के छपरौली विधानसभा सीट से प्रत्याशी अनीस अहमद के चुनाव प्रचार के  लिए बागपत के असारा गांव पहुँचे थे । जैसे ही उनका गांव में कार से आगमन हुआ ओवैसी-ओवैसी के नारे उनके समर्थकों ने लगाने शुरू कर दिए। यहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। यहां लगभग आधा घण्टा ओवेसी ने भाषण दिया जिसके बाद वो 03.52 पर  हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए ।

 

Related Video