यूपी चुनावः योगी पर ओपी राजभर का कमेंट, कहा- पहले मथुरा और फिर काशी में ठीक करेंगे गर्मी
सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनको मथुरा से पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इसलिए पहले मथुरा की गर्मी शांत करेंगे और फिर काशी में गर्मी शांत करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 10 मार्च की तारीख देखेगा। सब कुछ समझ में आ जाएगा। इस बीच उन्होंने पत्रकारों को सावधान रहने की भी हिदायत दी।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले सीएम योगी के एक बयान ने प्रदेश में सियासी हलचल को और तेज कर दिया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से विपक्षियों पर निशाना साधते हुए 10 मार्च के बाद गर्मी शांत करने का बयान दिया था। जिसके बाद सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनको मथुरा से पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इसलिए पहले मथुरा की गर्मी शांत करेंगे और फिर काशी में गर्मी शांत करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 10 मार्च की तारीख देखेगा। सब कुछ समझ में आ जाएगा। इस बीच उन्होंने पत्रकारों को सावधान रहने की भी हिदायत दी।