यूपी की उम्मीद: राह चलते मजदूर बोले- 'BJP को जिताना है, लॉकडाउन में दिया था राशन'

 इसी बीच राह में रहे मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे प्रधानमंत्री मोदी और योगी के कामों से खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी योगी आदित्यनाथ की सरकार बने ऐसा चाहते हैं। सीएम योगी नव उन्हें कोरोना के समय में राशन दिया, मजदूरों का ध्यान रखा।

Share this Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सियासत तेज हो गयी है। लगातार अलग अलग जनसभाओं में बीते कुछ दिनों से लगातार सभी बड़े दलों के बड़े चेहरे भरपूर दावे करते हुए नजर आए। इन दावों का असर यूपी के मजदूर वर्ग पर कितना पड़ रहा है, सरकार की ओर से किए जा रहे दावों को लेकर मजदूर वर्ग क्या सोचता है, यह जानने के लिए मजदूरों से बात की गई।

 इसी बीच राह में रहे मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे प्रधानमंत्री मोदी और योगी के कामों से खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी योगी आदित्यनाथ की सरकार बने ऐसा चाहते हैं। सीएम योगी नव उन्हें कोरोना के समय में राशन दिया, मजदूरों का ध्यान रखा। इसके साथ ही उन्होंने विकास के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी की सरकार में प्रदेश के भीतर भरपूर विकास हुआ। जहां सड़के नहीं थीं, वहां सड़के बनीं।
 

Related Video