पुलिसकर्मी का खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल, युवक को फर्जी गांजा-चरस केस में फंसाने की मिली थी धमकी

यूपी के जिले नोएडा में पुलिसकर्मी का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऐसा आरोप है कि पुलिकर्मियों ने एक शख्स को फर्जी गांजा तस्करी के आरोप में फंसाने की धमकी दी थी। इसी के बाद बीस हजार रुपए लेकर युवक को छोड़ दिया।

| Updated : Sep 17 2022, 03:28 PM
Share this Video

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में युवक से रिश्वत लेने के आरोप में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। युवक पर गांजा तस्करी का आरोप लगाकर पकड़ा फिर 20 हजार रुपये रिश्वत लेकर उसे छोड़ दिया। युवक से रुपए लेने का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। ऐसा आरोप है कि चौकी के अंदर 2 दिन से एक युवक को झूठे मुकदमे में फसाने की की जा रही थी। उसके बाद बीस हजार रुपए लेकर युवक को छोड़ दिया। यह मामला शहर के नोएडा के 58 थाना क्षेत्र का है। 

Related Video