लखनऊ के lulu मॉल में पढ़ी जा रही नमाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लखनऊ में ल़ॉच हुए मॉल लुलु मॉल 11 जुलाई से आम जनता के लिए खुल गया है। रविवार को सीएम योगी ने फीता काटकर मॉल इसका उद्घाटन किया था। सोमवार से यहां पब्लिक का आना शुरू हो चुका है। इस बीच बुधवार को मॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। 

| Updated : Jul 13 2022, 07:05 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: दो दिन पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में ल़ॉच हुए मॉल लुलु मॉल 11 जुलाई से आम जनता के लिए खुल गया है। रविवार को सीएम योगी ने फीता काटकर मॉल इसका उद्घाटन किया था। सोमवार से यहां पब्लिक का आना शुरू हो चुका है। इस बीच बुधवार को मॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसमें खुले में यानी पब्लिक प्लेस में लोग नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मॉल में लोग आ-जा भी रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। 

सोमवार से मॉल खुलने के बाद से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मॉल प्रशासन की मानें, तो पहले ही दिन एक लाख से ज्यादा लोग लुलु मॉल पहुंचे थे। सबसे ज्यादा लोगों का रुझान लुलु हाइपर मार्केट में दिख रहा है। यहां के जनरल मर्चेंडाइज का सेगमेंट लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। इसके अलावा फूड कोर्ट और फनटूरा भी लोगों को खूब लुभा रहा है।

Related Video