जेलर और जेल अधीक्षक को दी गई अंजाम भुगतने की धमकी, पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

यूपी के मुजफ्फरनगर में जेलर और जेल अधीक्षक के साथ अभद्रता की घटना सामने आई। इसी के साथ दोनों को अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई है। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

| Updated : Jul 08 2022, 06:45 PM
Share this Video

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में जेल अधीक्षक और जेलर को एक दुकानदार ने अभद्रता करने के साथ-साथ अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। जिसके बाद जेल अधीक्षक की तहरीर पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। वही यह पूरी घटना जिला कारागार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

दरअसल आपको बता दें यह मामला बुधवार का है, जहां मुजफ्फरनगर जिला कारागार के बाहर दुकान करने वाले प्रतीक जनरल स्टोर के अंशुल गोयल ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा और जेलर कमलेश सिंह को अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए उनके साथ अभद्रता की। आपको बता दें जिला कारागार के बाद दुकान करने वाले प्रतीक जनरल स्टोर के अंशुल गोयल व्यापारी ने जेल के खिलाफ आरटीआई लगाई हुई है।

इस मामले में जब जेल अधीक्षक ने दुकानदार से बात की तो उन्होंने जेल अधीक्षक और जेलर के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। बहरहाल जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के साथ दुकानदार द्वारा की गई अभद्रता को लेकर जेल प्रशासन की तहरीर पर पुलिस ने दुकानदार अंशुल व 1-2 व्यक्तियों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि अभी तक आरोपी दुकानदार फरार चल रहा है तो वही पुलिस जिला कारागार के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में लगी हुई है।

Related Video