रसोई में गर्दन और हाथ काटकर की गई बुजुर्ग की हत्या, वारदात के बाद भी कुछ बोलने को तैयार नहीं परिवार के सदस्य

मुजफ्फरनगर में बुजुर्ग की हत्या के बाद घटना के अनावरण के चार टीमें गठित की गई है। मामले में बुजुर्ग के हत्या के बाद परिवार के सदस्य कुछ भी बोलने  के लिए तैयार नहीं हैं। 

| Updated : Jun 30 2022, 11:48 AM
Share this Video


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के कैलाश नगर गांव में बुधवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बुजुर्ग 62 वर्षीय महिला उर्मिला की रोटी बनाते वक्त रसोई में गर्दन और हाथ काट कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि मृतक बुजुर्ग महिला अपने दो बेटों संग घर में अकेली रहती थी।

दरअसल मामला रतनपुरी थाना इलाके के कैलाश नगर गांव का है, जहां बुधवार की देर रात गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला उर्मिला की रसोई में खाना बनाते वक्त उसी के घर में गर्दन और हाथ काट कर निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में मृतक बुजुर्ग महिला के बेटे की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

आपको बता दें मृतक बुजुर्ग महिला उर्मिला अपने दो बेटो राजीव और संदीप के संग घर में अकेली रहती थी। लेकिन बुधवार की देर रात 8:30 बजे के तकरीबन घर में बुजुर्ग महिला उर्मिला अकेले खाना बना रही थी तभी अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग महिला की धारदार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। बहरहाल घटनास्थल पर पहुंचे एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव की माने तो चाकू से गोदकर महिला की हत्या की गई है। इस मामले में चार टीमें गठित कर दी गई है। शीघ्र से शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। वही इस सनसनीखेज वारदात के बाद बुजुर्ग महिला के परिवार का कोई भी सदस्य बोलने के लिए तैयार नहीं है।

Related Video