केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का मुस्लिम समाज ने खुलकर किया स्वागत, सुन्नी उलमा काउंसिल ने युवाओं से की अपील

यूपी के कानपुर जिले में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर मुस्लिम समाज ने खुलकर स्वागत किया है। इसके लिए सुन्नी उलमा काउंसिल ने युवाओं से अपील की है। साथ ही कहा कि अग्निपथ स्कीम जुड़कर अब्दुल हमीद खान के नक्शेकदम पर चलें। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 25 2022, 06:29 PM
Share this Video

कानपुर: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में भारी विरोध प्रदर्शन देखा गया। इस दौरान कहीं ट्रेनें फूंकी गई तो कहीं पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। सरकारी संपत्तियों में लगातार तोड़फोड़ हुई। राज्य में कई जगह पर बवाल हुआ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। इसी योजना को लेकर मुस्लिम समाज ने खुलकर स्वागत किया है। सुन्नी उलमा काउंसिल ने युवाओं से बड़ी अपील की है। सुन्नी उलमा काउंसिल के सदस्य हाजी सलीस ने मस्जिदों के इमामों को पत्र लिखा है। 

सुन्नी उलमा काउंसिल के सदस्य हाजी सलीस ने युवाओं से अपील की है कि अग्निपथ स्कीम से जुड़कर अब्दुल हमीद खान के नक्शेकदम पर चलें। देश के लिए जान की कुर्बानी देकर इज्जत और आबरू बचाने का काम करें। जुमे की नमाज के बाद इमाम मस्जिदों से अग्निपथ योजना के लिए युवाओं को जागरूक किया। मस्जिदों से मुस्लिम समाज के युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए प्रेरित कर उसके फायदे भी बताए। साथ ही यह योजना युवाओं के लिए हितकारी बताई है। मुस्लिम समाज के धर्मगुरु नवजवानों से अपील कर रहे हैं कि देश की रक्षा के लिए अग्निवीर बने। अग्निवीर के लिए मुस्लिम युवा आवेदन करें। योजना में जो भी शर्तें है, उस हिसाब से तैयारी करें।

Related Video