सांसद साक्षी महाराज ने बोला- अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को देश में रहने का अधिकार नहीं

सांसद ने कहा कि अभिनेताओं को क्या हो गया है। साक्षी महाराज ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हमारा है। एक इंच जमीन लेने वाले की छातियों को गोली से छलनी कर दिया जाएगा। कहा कि हमने न मस्जिद तोड़े और न चर्च। 30 हजार मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनवाई गई हैं। तलवार की दम पर इस्लाम कबूल कराया गया। हम इकलौते है जो सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की बात करते हैं।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 31 2021, 05:47 PM
Share this Video

उन्नाव: फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के गृहयुद्ध की आशंका संबंधी बयान पर सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने सख्त लहजे में पलटवार किया है। साक्षी महाराज ने कहा कि गृहयुद्ध के बारे में सोचने वालों को परिणाम भुगतने पड़ेंगे। यह भी कहा कि जो गृहयुद्ध की सोच रहा है उसे देश में रहने का अधिकार नहीं है।

सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की बात करते हैं हम
सांसद ने कहा कि अभिनेताओं को क्या हो गया है। साक्षी महाराज ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हमारा है। एक इंच जमीन लेने वाले की छातियों को गोली से छलनी कर दिया जाएगा। कहा कि हमने न मस्जिद तोड़े और न चर्च। 30 हजार मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनवाई गई हैं। तलवार की दम पर इस्लाम कबूल कराया गया। हम इकलौते है जो सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की बात करते हैं।

नसीरुद्दीन शाह ने कही थी ये बात
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि मुसलमानों के बीच डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है। हम 20 करोड़ लोग यहीं के हैं और मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि यदि कोई अभियान शुरू होता है तो कड़ा प्रतिरोध होगा और लोगों का गुस्सा फूट पड़ेगा।

नसीरुद्दीन शाह ने मुगलों के अत्याचार को झूठा बताते हुए उन्हें रिफ्यूजी बताया। नसीरुद्दीन शाह ने मुगलों की तारीफ करते हुए कहा कि मुगलों का इस देश में बहुत योगदान रहा है। मुगलों ने देश में कई ऐतिहासिक स्मारक और गौरवशाली इतिहास दिया है। मुगलों ने संगीत, नृत्य और पेटिंग की परंपरा दी। एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने यह बातें कही।

Related Video