मुरादाबाद: मां को फल देकर आ रहे बेटे को बाइक सवार ने मारी टक्कर, युवक की मौत के बाद लोगों ने जमकर किया हंगामा 

यूपी के मुरादाबाद में बाइक सवार ने फल विक्रेता को टक्कर मार दी। हादसे में फल विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। 

| Updated : Nov 16 2022, 03:29 PM
Share this Video

मुरादाबाद: बाइक की टक्कर लगने से फल विक्रेता की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना उस दौरान हुई जब युवक अपनी मां को फल देकर आ रहा था। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने की तोड़ फोड़ की। मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने समय रहते किसी तरह से समझा-बुझाकर लोगों को शांत करवाया। 

घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर चौराहा से सामने आई। यहां एक बाइक चालक ने फल विक्रेता को टक्कर मार दी जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद भीड़ ने आरोप लगाया की पास के ही गारमेंट कारोबारी का इसमें हाथ है। घटना के बाद एक युवक ने बाइक चालक को उसकी (आरोपी की) गाड़ी की चाबी दी थी। हालांकि गारमेंट कारोबारी ने चाभी वापस बाइक चालक को दे दी जिससे वह मौके से फरार हो गया। इसी नाराजगी के चलते मौके पर जमकर तोड़फोड़ का भी प्रयास किया गया। 

Related Video