मुरादाबाद: शिक्षिका ने बच्चों पर जमकर बरसाए थप्पड़, विद्यालय में छात्र-छात्राओं से करवाया जा रहा काम

यूपी के मुरादाबाद के कंपोजिट स्कूल में बच्चों से काम करवाने और महिला टीचर द्वारा छात्राओं की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

| Updated : Nov 18 2022, 05:48 PM
Share this Video

मुरादाबाद: एक महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला टीचर कुर्सी पर बैठकर बच्चों पर गुस्सा करते हुए उनके गालों पर मार रही है। एक के बाद एक टीचर ने बच्चों के गाल पर कई थप्पड़ बरसाए हैं। जब बच्चे की मां शिकायत लेकर महिला टीचर के पास पहुंची तो वह उल्टी बच्चे की मां को नसीहत देने लगी। इस दौरान शिक्षिका ने कहा कि फालतू बातें मत करिए। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।

वायरल हो रहा वीडियो बिलारी विकास खंड में स्थित टांडा अमरपुर कंपोजिट स्कूल का बताया जा रहा है। जहां हेड मास्टर सुमन श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को मारा जा रहा है। वीडियो में शिक्षिका बच्चों से कह रही हैं कि क्यों अटेंडेंस लगवाने आई हो और इतना कह कर बच्ची के गाल पर थप्पड़ जड़ दिए। 

Related Video