घर पर सामूहिक नमाज मामले में सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने रखी ये मांग, ओवैसी के बयान पर दिया बड़ा जवाब

मुरादाबाद में घर पर सामूहिक नमाज मामले में सांसद एसटी हसन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन गांव में सहमति से मंदिर औऱ मस्जिद का निर्माण करवाए जहां दोनों पक्ष के लोग इबादत कर सके। 

| Updated : Aug 29 2022, 03:13 PM
Share this Video

मुरादाबाद में सामूहिक नमाज़ के बाद दर्ज हुए मुकदमें के बाद अब सपा सांसद डा एसटी हसन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वहां पर कुछ आपराधिक छवि के लोग है जो इस मुद्दे को उठा रहे है। इस मामले में उन्होंने जिला प्रशासन से बात की है और निवेदन किया है कि उस गांव में सहमति से मंदिर, मस्जिद बनाये जाए। जिससे कि दोनों पक्ष के लोग अपनी इबादत कर सके।
वहीं ओवैसी द्वारा इस मुद्दे को उठाये जाने पर सपा सांसद बोले कि उनके किसी बयान के विषय मे तो कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन ये जरूर है कि जो लोग मुसलमान को दूसरे दर्जे का शहरी बनाने की साजिश रच रहे है, उन्हें बता दुं, ये देश किसी की जागीर नहीं है। वहीं कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद के द्वारा पार्टी छोड़ने पर पूछे गए सवाल पर बोले कि उन्हें तो पहले ही पता चल गया था कि ऐसा होने जा रहा है।

Related Video