मुरादाबाद पुलिस को ग्रामीणों के सामने देना पड़ा सच का सबूत, दफन पशु के शव को फिर से निकलवाया

मुरादाबाद में एक अफवाह का खंडन करने के लिए पुलिस ने दफनाए गए गौवंश को फिर से खुदवाया। ग्रामीणों के सामने ही टीम बनाकर दफनाए गए पशु के शव को बाहर निकलवाया गया और कमेटी को दिखाया गया। 

| Updated : Aug 12 2022, 07:58 PM
Share this Video

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना इलाके के गांव खैर-खाता में बीते कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गौ हत्या के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा था,लेकिन गांव के अंदर शरारती तत्वों द्वारा एक अफवाह उड़ा दी गई थी के गांव में कोई भी गौ हत्या नहीं हुई थी। इस अफवाह के बाद ग्रामीणों में पुलिस को लेकर काफी आक्रोश था। पूरे प्रकरण की जानकारी जब पुलिस अधिकारियों को हुई तो सीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाकर गांव में भेजी गई, जिसमें जिन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था उनके परिवार के सदस्यों की एक कमेटी के साथ ही गांव के संभ्रांत लोगों के साथ कमेटी बनाई गई। 
कमेटी की मौजूदगी में आज फिर से उस गड्ढे को खोदकर दिख गया। जिसमें प्रतिबंधित पशु का शव दफनाया गया था, वही गांव के अंदर पुलिस पहुंचने के बाद बेहद ही तनाव की स्थिति बन गई ग्रामीणों द्वारा पुलिस से काफी नाराजगी जाहिर की। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कर के मौके पर से प्रतिबंधित पशु का शव कमेटी को दिखाया तो सभी लोग शांत हुए, पुलिस द्वारा दोबारा से प्रतिबंधित पशु को दफना दिया है और गांव में फैल रही अफवाहों का खंडन भी किया है।

Related Video