सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, फेक आईडी बनाकर की थी दो करोड़ रुपए देने की बात

यूपी के जिले मुरादाबाद में सीएम योगी के दौरे पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फेक आईडी बनाकर सीएम योगी के सिर काटने वाले को दो करोड़ रुपए की धमकी दी थी।

| Updated : Sep 03 2022, 01:03 PM
Share this Video

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले जान से मारने की धमकी देने का पोस्ट करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीएम योगी का सिर काटने वाले को 2 करोड़ का ईनाम देने की पोस्ट करने वाले को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। आरोपी का नाम संजय शर्मा उर्फ संजय सैनी उर्फ संजू है। दरअसल, प्रेमिका से शादी न हो पाने से परेशान संजय ने आत्मप्रकाश को फंसाने की नीयत से आत्म प्रकाश की फेसबुक आईडी बनाकर और उसका पुराना फोन नंबर आईडी में लिख कर धमकी भरी पोस्ट की थी। उसके बाद संघ की कार्यकर्ता ने ट्वीट कर पुलिस को जानकारी दी थी। इस मामले में पुलिस ने साइबर सेल से जांच कराई और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

Related Video