बच्ची को गोद में उठाए चौराहे पर ड्यूटी करती दिखी महिला कांस्टबेल, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ कुछ ऐसा

यूपी के मुरादाबाद में एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला पुलिसकर्मी बच्ची को लेकर अपनी ड्यूटी करती नजर आ रही है। 

| Updated : Nov 27 2022, 02:38 PM
Share this Video

मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर एक महिला सिपाही का छह महीने की बच्ची के साथ ड्यूटी करते वीडियो वायरल हो रहा है। महिला सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद उसकी ड्यूटी दूसरी जगह पर लगा दी गई है। 

दरअसल पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित सबसे व्यस्तम चौराहे पीली कोठी पर एक महिला कांस्टेबल का बच्ची को गोद मे लिए हुए ड्यूटी करते वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद महिला सिपाही की चौतरफा चर्चा होने लगी थी। मामले की जानकारी करने पर पता चला कि उक्त महिला सिपाही का नाम मधु चौधरी बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो के सम्बंध में जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने बताया कि महिला सिपाही की ट्यूटी पिकेट में लगाई गई थी और अब उसे पीली कोठी चौराहे से हटा कर सिविल लाइन थाने से अटैच कर दिया गया है।

Related Video