मुरादाबाद: दबंगों ने देर रात मार-मारकर बजवाया डीजे, हंगामे का सीसीटीवी वीडियो आया सामने 

यूपी के मुरादाबाद में दबंगों ने देर रात डीजे वाले को मार-मारकर डीजे बजवाया। इस हंगामे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद जांच का निर्देश दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 06 2022, 01:15 PM
Share this Video

मुरादाबाद: बारात में डीजे बजाने के लेकर विवाद सामने आया। यहां विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। देर रात बारात में शामिल लोगो ने वहां से गुजर रहे डीजे वाले को रोककर जबरन डीजे बजवाया। 

डीजे वाले ने नियमों का हवाला देकर देर रात में और ज़्यादा देर डीजे बजाने से मना किया तो हंगामा हुआ। बारात में शामिल नशे में मदहोश युवकों ने डीजे वालों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर दोनो पक्षों के लोगो को हिरासत में लिया। घायल लोगो का पुलिस ने मेडिकल करवाया। देर रात हंगामे से इलाके अफरा तफरी मच गई। यह पूरी घटना थाना कटघर इलाके के बालदेवपुरी से सामने आई।

Related Video