यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने भूपेंद्र सिंह चौधरी, बेटे शुभम ने कही ये बड़ी बात

यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी ने भूपेंद्र सिंह चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी है। जिसके बाद से उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया। इसी बीच उनके बेटे शुभम चौधरी ने कई बड़ी बातें कही है।

| Updated : Aug 25 2022, 03:44 PM
Share this Video

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को बनाया गया है। जिसके बाद से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के घर में लोगों की कतार देखने को मिल रही है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे है। वर्तमान में वह योगी सरकार में पंचायत राज्यमंत्री की कमान संभाल रहे है। उनको दिल्ली बुलाए जाने के बाद यह लगभग तय माना जा रहा था कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गुरुवार को उनका ऐलान होगा। आखिरकार इन कयासों पर मुहर लगी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भूपेंद्र सिंह चौधरी के नाम का ऐलान कर दिया। 

भूपेंद्र चौधरी की जाट नेता के रूप में अपनी एक अलग पहचान है। पश्चिमी यूपी में उनकी एक अलग साख है। भूपेंद्र चौधरी को संगठन का भी काफी अच्छा अनुभव है। किसान आंदोलन के समय जब किसान सरकार से नाराज थे तो भूपेंद्र चौधरी ने नाराजगी दूर करने में अहम भूमिका निभाई थी। बीजेपी पश्चिमी यूपी में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सारे तरीके अपना रही है। प्रदेश की कमान भूपेंद्र चौधरी को सौंप कर जाटों के बीच अपनी स्थिति को पार्टी मजबूत करना चाहती है। स्वतंत्र देव ने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से प्रदेश अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी। बीजेपी किसी ऐसे मजबूत चेहरे की तलाश में थी जो संगठन और सरकार दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो। आखिरकार वो तलाश भूपेंद्र सिंह चौधरी पर जाकर खत्म हुई। 

Related Video