शांतीपूर्ण तरीके से अदा की गई जुमे की नमाज़, पुलिस की तरफ से किए गए व्यापक प्रबंध

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मुगलपुरा थाना इलाके में जामा मस्जिद में शहर वासियों ने जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई है।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 17 2022, 07:10 PM
Share this Video

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मुगलपुरा थाना इलाके में जामा मस्जिद में शहर वासियों ने जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की जिसके बाद सभी लोग प्रशासन की अपील के बाद अपने-अपने घर वापस लौट गए, जनपद में लगातार प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लोगों से संपर्क करके जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कराए जाने को लेकर मीटिंग की जा रही थी, जिसके बाद जनपद में मुस्लिम धर्म गुरुओं की अपील का असर हुआ है,सभी लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से आकर मस्जिद में नमाज पढ़ी है, जिसके बाद सभी नमाजी अपने घर वापस चले गए हैं।


धर्मगुरुओं ने की शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने धर्म गुरुओं से भी वार्ता की है। वहीं, मुस्लिम धर्म गुरुओं ने सौहार्द के साथ जुमे की नमाज अदा कर शांति बनाए रखने की अपील की है। जामा मस्जिद प्रबंधन कमेटी से प्रबंधक मौलाना मौलवी फरीद, इमाम मुफ्ती कारी अरशद सचिव मसूद बदर, कोषाध्यक्ष डॉ. मरगूब हसन ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा करें। लोग अपने घरों के आसपास स्थित मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें। ऐसा कोई काम न करें, जो कानून और शरीयत के खिलाफ हो। खासकर युवा किसी के बहकावे में न आएं और अफवाहों पर ध्यान न दें।

Related Video