3 साल से बेटी का अपहरण करने की धमकी दे रहा था बदमाश, होटल संचालक से 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाला हुआ गिरफ्तार

रामपुर के एक मशहूर होटल और पेट्रोल पम्प व्यवसाई आकाश रस्तोगी से एक दबंग व्यक्ति ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। इतना ही नहीं, एक करोड़ नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की और उसकी बेटी को स्कूल से उठाने की धमकी दी।  पुलिस ने पीडित होटल संचालक की शिकायत पर धारा 386,504,506 के तहत मामला दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले बदमाश ऋतुराज को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। 
 

/ Updated: Jul 18 2022, 01:05 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रामपुर के एक बड़े बिजनेसमैन और मशहूर होटल और पेट्रोल पम्प व्यवसाई ,आकाश रस्तोगी से एक दबंग व्यक्ति ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। इतना ही नहीं, एक करोड़ नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की और उसकी बेटी को स्कूल से उठाने की धमकी दी। होटल व्यवसाई ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। इस मामले की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीडित होटल संचालक की शिकायत पर धारा 386,504,506 के तहत मामला दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले बदमाश ऋतुराज को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। 

होटल कारोबारी आकाश रस्तोगी ने  बताया की हमारी एक जमीन है, उस पर हम कॉलोनी बनाने का काम कर रहे थे। पिछले 3 साल से आरोपी हमको ब्लैकमेल कर रहा है, परेशान कर रहा है।  कहता है या तो मुझे पैसे दो नहीं तो मैं तुम्हें काम करने नहीं दूंगा। 3 साल पहले भी हमने इसके खिलाफ जो भी साक्ष्य थे, पुलिस को देकर केस फाइल कराया था। 3 साल में आज तक किसी भी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई। अभी मैं आरडीए दफ्तर गया था। तो वहां पर ऋतुराज आ गया उसने मुझे गालियां दी और मुझे जान से मारने की कोशिश की। बरहाल मुझे वहां पर आकर लोगों ने बचा लिया। मुझसे ऋतुराज ने कहा कि तुम जो केस कर रखा है, उसे वापस ले लो नहीं तो 24 घंटे का टाइम है। मैं तुम्हें या तुम्हारे घर वालों को कम कर दूंगा और उनकी कब्र का इंतजाम कर दिया है। उसने मुझे धमकी दी थी कि 1 करोड़ रुपए 24 घंटे के अंदर तुम्हें देना है और अपना केस भी वापस लेना है।

वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया एक होटल व्यवसाई हैं वह अपना कंस्ट्रक्शन का काम चला रहे थे दूसरी साइट पर ताशका गांव में वहां पर उनके खिलाफ कभी कोई चिट्ठी दे दिया करता था कभी कोई उसका मक़सद था कि मैं उसको कुछ पैसा दे दे उसी संबंध में एक मुकदमा लिखा गया सिविल लाइंस में जो अभियुक्त थे ऋतुराज उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया रंगदारी और धमकी का ही मुकदमा लिखा गया है।