नाबालिग बच्चे ने पेश की मिसाल, नाले में गिरे मवेशी को बचाने के लिए गवां दी अपनी जान

औरैया जिले में एक 17 वर्षिय नाबालिक मवेशी की जान बचाने के चक्कर मे अपनी जान गवा दी। जहां मवेशी गहरे नाले में घुस गए यह देख गहराई और पानी ज्यादा होने पर उन्हें बाहर निकालने के लिए नाबालिक भी नाले में घुस गया, जिससे उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

| Updated : Aug 01 2022, 06:32 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

औरैया जिले में एक 17 वर्षिय नाबालिक मवेशी की जान बचाने के चक्कर मे अपनी जान गवा दी। जहां मवेशी गहरे नाले में घुस गए यह देख गहराई और पानी ज्यादा होने पर उन्हें बाहर निकालने के लिए नाबालिक भी नाले में घुस गया, जिससे उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे डूब गया। कुछ ग्रामीणों के शोर मचाते हुए लोगों को बुलाया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच गोताखोरों की मदद से घण्टों बाद नाबालिग के शव को बाहर निकाला गया।

औऱया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव रतवा में 17 वर्षीय नीतीश अपने गांव के ही तीन साथियों के साथ गाेवंशी चराने के लिए दोपहर में करीब एक बजे घर से निकला था। रतवा के पास नाला में कुछ जानवर उतर गए। जिन्हें वह बाहर निकालने के लिए नाले में चला गया लेकिन नाले में पैर फिसलने से नाबालिक गहरे पानी के बीचो बीच जा घुसा इसी दौरान गहरे पानी में वह डूब गया वही उसे बचाने का प्रयास उसके दोस्तों ने किया। और  ग्रामीणों को आवाज लगाई लेकिन गहराई अधिक होने की वजह से उसे बचाया नही जा सका जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। वही मौके पर पुलिस के साथ पहुचे नायब तहसीलदार पवन कुमार व थाने से फोर्स ने गोताखोरों को बुलाया जहा गोताखोरो की कड़ी मशक्कत बाद शव घण्टो बाद बाहर निकाला जा सका। वही म्रतक दो भाई व चार बहनों में नीतीश सबसे छोटा था। नितीश की मौत की खबर से परिजन सदमे में है उन्हें यकीन नही हो रहा कि उनका लाल सुबह हसता खेलता घर से गया था वह आज उन सब को ऐसे छोड़ कर चला गया।वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। तो वही रोते बिलखते हुए पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे ने इसी वर्ष बीएससी प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था। दिल्ली में एक इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश के लिए कुछ दिन पहले परीक्षा भी दी थी

वहीं घटना स्थल पर पहुचे नायब तहसीलदार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फफूंद के गांव रतवा में एक नाबालिग गोवंशी चारने के लिए खेत किनारे गया हुआ था। जहां पर कुछ मवेशी नाले में घुस गए। गहराई और पानी ज्यादा होने पर उन्हें बाहर निकालने में वह भी डूब गया। गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Related Video