अक्षय तृतीया पर हुआ गंगा का दुग्धाभिषेक, नमामि गंगे ने लिया निर्मलीकरण का अक्षय संकल्प

वाराणसी में मंगलवार को नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा निर्मलीकरण के अक्षय संकल्प के आवाह्न के साथ मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया । पर्यावरण संरक्षण की कामना से सदस्यों ने उदयीमान भास्कर व मां गंगा की आरती उतारी । गंगा तलहटी की सफाई करके जल संरक्षण का संदेश दिया । गंगा के आंचल से अनेकों प्रदूषित कर रही सामग्रियों को निकालकर कूड़ेदान तक पहुंचाया ।

/ Updated: May 03 2022, 02:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मंगलवार को नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा निर्मलीकरण के अक्षय संकल्प के आवाह्न के साथ मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया । पर्यावरण संरक्षण की कामना से सदस्यों ने उदयीमान भास्कर व मां गंगा की आरती उतारी । गंगा तलहटी की सफाई करके जल संरक्षण का संदेश दिया । गंगा के आंचल से अनेकों प्रदूषित कर रही सामग्रियों को निकालकर कूड़ेदान तक पहुंचाया ।  ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को संस्कार के रूप में स्वच्छता को शामिल करने का आवाह्न किया गया ।

 संयोजक राजेश शुक्ला ने नागरिकों को अक्षय तृतीया पर्व पर गंगा निर्मलीकरण के अक्षय संकल्प की शपथ दिलाई । राजेश शुक्ला ने कहा कि अक्षय तृतीया के शुभ दिन किया गया कार्य अमिट रहता है ‌। आज के दिन लिया गया गंगा निर्मलीकरण का संकल्प खाली नहीं जाएगा । भगवान विष्णु के चरण कमल से निकली गंगा की स्वच्छता में जनभागीदारी बहुत जरूरी है । अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर हम संकल्प लें की अपनी आस्था और अर्थव्यवस्था गंगा को कभी मैला नहीं करेंगे । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, रंजीता गुप्ता, पुष्पलता वर्मा, बीना गुप्ता मधु श्रीवास्तव, लवली सेठ, सुषमा जयसवाल, रीता पटेल, सुनीता जायसवाल, सुरभि मिश्रा  सम्मिलित रहे  ।