यूपी की उम्मीद: 'खवाई, दवाई और पढ़ाई है इस बार यूपी चुनाव का असल मुद्दा', काशी के युवा ने कही बड़ी बात
उत्तर प्रदेश में 5 चरणों का चुनाव समाप्त हो गया है छठवें और सातवें चरण के चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच में जा रही हैं वहीं आज बनारस की जनता ने बोला कि जनता ने कहा कि इस बार बड़ा मुद्दा हवाई दवाई और पढ़ाई रहेगा रोजगार को लेकर अभी भी सरकार पीछे हैं सरकार को रोजगार को लेकर कार्य करना चाहिए वहीं विपक्ष के लिए कोई बेहतर विकल्प नहीं है इसलिए फिर से भाजपा को ही चुना जाएगा।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में 5 चरणों का चुनाव समाप्त हो गया है छठवें और सातवें चरण के चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच में जा रही हैं वहीं आज बनारस की जनता ने बोला कि जनता ने कहा कि इस बार बड़ा मुद्दा हवाई दवाई और पढ़ाई रहेगा रोजगार को लेकर अभी भी सरकार पीछे हैं सरकार को रोजगार को लेकर कार्य करना चाहिए वहीं विपक्ष के लिए कोई बेहतर विकल्प नहीं है इसलिए फिर से भाजपा को ही चुना जाएगा।
स्थानीय विधायक की बात पर जनता ने बोला कि विधायक के चुनाव में जितना जो लोग जनता के करीब रहते हैं उतना ही उनको आशीर्वाद मिलता है मोदी है मोदी में ऐसा है तो समीकरण है और योगी है तो बुलडोजर है। अगर एक दिन का सीएम बना तो सबसे पहले खवाई दवाई और पढ़ाई पर कार्य करूंगा।
यूपी की उम्मीद: काशी का चायवाला बोला- 'अखिलेश बनेंगे मुख्यमंत्री', सरकार बनते ही मिलेगी नौकरी