मौलाना तौकीर रजा के बगावती तेवर, योगी की बुलडोजर वाली नीति पर खड़ा किया सवाल, देखें वीडियो

बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने तीखा बयान दिया है। कहा है कि सरकार बुलडोजर की एकतरफा कार्रवाई कर रही है। अगर यह कार्रवाई नहीं रोकी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बोले- मुसलमान जिस दिन सड़कों पर आएगा, उस दिन किसी को भी संभालना मुश्किल होगा। 

Share this Video

बरेली: बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने तीखा बयान दिया है। कहा है कि सरकार बुलडोजर की एकतरफा कार्रवाई कर रही है। अगर यह कार्रवाई नहीं रोकी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बोले- मुसलमान जिस दिन सड़कों पर आएगा, उस दिन किसी को भी संभालना मुश्किल होगा। मौलाना तौकीर ने ऐलान किया कि ईद के बाद दिल्ली में देशव्यापी जेल भरो आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इसमें देश भर के मुस्लिम और ऐसे सेक्युलर लोग जो भाईचारे पर विश्वास रखते हैं, शामिल होंगे।

गुरुवार को दोपहर मौलाना तौकीर रजा ने बरेली में दरगाह आला हजरत स्थित आने आवास पर बुलाई प्रेसवार्ता में यह ऐलान किया। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मोदी सरकार को मेरी चेतावनी है की सरकार मुसलमानों के प्रति अपना रवैया बदल लें। कहा- ऐसा लगता है कि मोदी महाभारत के धृतराष्ट्र हैं, जो सबकुछ देखते हुए भी चुप बैठे हैं। अगर वह इस रवैये से बाहर नहीं आए तो फिर महाभारत होने से कोई रोक नहीं पाएगा।

आला हजरत परिवार से भी जुड़े आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला किया। कहा- आरएसएस, सीबीआई और ईडी के डर से मुसलमानों पर हो रहे जुल्मों पर खामोश हैं अखिलेश यादव। मौलाना ने मुसलमानों से अपील की- वे सपा का साथ छोड़ दें। बोले- मुस्लिम सांसद और विधायक इस्तीफा देकर सड़क पर उतरें और मुसलमानों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ संघर्ष करें।

Related Video